Home » ताज़महल के आसपास सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त बनाने को नगर निगम ने किसी कमर, जनता पर बढ़ेगा बोझ

ताज़महल के आसपास सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त बनाने को नगर निगम ने किसी कमर, जनता पर बढ़ेगा बोझ

by admin
To make the cleanliness system around the Taj Mahal, the municipal corporation has given some waist, the burden will increase on the public

Agra. मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) के दीदार के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देसी और विदेशी सैलानी आते हैं। ताजमहल निहारने से पहले ही सैलानियों को ताज के आसपास की गंदगी से दो चार होना पड़ता है जिससें ताज और आगरा की छवि दुनिया में धूमिल होती है। इस सफाई व्यस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने नया फरमान जारी किया है जिसके मुताबिक, ताज महल के 2 किलोमीटर के दायरे में गंदगी होगी तो उसको उठाने के लिए नगर निगम अब शुल्क वसूलेगा।

अप्रैल से अभी तक ताजमहल के 2 किलोमीटर के दायरे में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था नि:शुल्क थी लेकिन जनवरी से लोगों को यूजर चार्ज देना होगा। ताज के दो किलोमीटर के क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था निजी कम्पनी लायन सर्विसेस को सौंपी गई है। ताजमहल के पास 2 किलोमीटर के क्षेत्र में ताजगंज, पुरानी मंडी, पूर्वी गेट रोड और चारों कटरों की सफाई व्यवस्था निजी हाथों में है। अप्रैल में लायन सर्विसेस को सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी यहां डोर टू डोर कूड़ा उठाने के साथ गलियों, नालियों की सफाई करा रही है। अब तक यहां यूजर चार्ज नही था।

तय किए जा रहे हैं यूजर चार्ज

नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जनवरी से यूजर चार्ज वसूलने के लिए तैयारी की जा रही है। यूजर चार्ज भी तय किया जा रहा है। व्यवस्थाओं के मुताबिक ही यूजर चार्ज तय किये जाएंगे।

विशेष सफाई अभियान शुरू

नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि नगर निगम कार्यकारणी में एक्शन प्लान पेश करने के बाद मंगलवार सुबह से शहर के 27 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जो निरंतर चलेगा और उसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इस विशेष सफाई अभियान के दौरान वार्डों में नाली सफाई कार्य, गलियों और सड़कों की सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव, शाम के समय मे हर वार्डो में फॉगिंग, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का कार्य किया जाएगा। प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को नामित अधिकारी और नोडल अधिकारी सौपेंगे।

Related Articles