Home » तीमारदारों ने लोटस हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, महिला चिकित्सक को भी पीटा

तीमारदारों ने लोटस हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, महिला चिकित्सक को भी पीटा

by admin

Agra. ऑक्सीजन की चल रही किल्लत के बीच लोटस हॉस्पिटल प्रशासन को तीमारदार को यह बताना महंगा पड़ गया कि उसके मरीज की तबियत बिगड़ रही है और उसका उचित इलाज किया जा रहा है। इसी बात को लेकर मरीज के तीमारदार बिगड़ गए। उन्हें लगा कि उनके मरीज की जान पर बन आई है। मरीज के तीमारदारों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की और एक महिला चिकित्सक को भी जमकर पीटा, इस दौरान हॉस्पिटल में हाहाकार मचा रहा। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और महिला चिकित्सक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक ही युवक हाथों में लोहे की छड़ लेकर किस तरह से तोड़फोड़ करने के साथ-साथ महिला चिकित्सकों को पीट रहा है।

बताया जाता है कि अब्बूलाला दरगाह निवासी इमरान को उसके परिजनों ने तीन दिन पहले लोटस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसे पेट में किसी तरह की तकलीफ थी। मंगलवार को हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने इरफान के परिजनों को बताया कि इमरान की तबीयत बिगड़ रही है लेकिन उसका उचित उपचार किया जा रहा है, यह सुनते ही मरीज के तीमारदार बिगड़ गए। हॉस्पिटल में जो उनके हाथ लगा उसे जमकर तोड़फोड़ की और महिला चिकित्सकों के रोकने पर उन पर भी हमला बोल दिया जिसमें महिला चिकित्सक के साथ-साथ महिला सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

इन घटना को लेकर चिकित्सकों का कहना कि मरीज की हालात गंभीर होने पर तीमारदार को बुलाकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। इस पर तीमारदार भड़क गए और इमरान की तबीयत बिगड़ने के लिए लोटस हॉस्पिटल को जिम्मेदार ठहराने लगे। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles