Home » आगरा पहुंची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में कोरोना के तीन संदिग्ध मिलने से हड़कंप, आइसोलेशन के लिए भेजा

आगरा पहुंची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में कोरोना के तीन संदिग्ध मिलने से हड़कंप, आइसोलेशन के लिए भेजा

by admin

आगरा। जनता कर्फ्यू के बीच आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की चल रही चेकिंग के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब आगरा कैंट स्टेशन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पहुंची और उन यात्रियों की चेकिंग के दौरान कोरोना के तीन संदिग्ध यात्री पाए गए। ट्रेन से तीन संदिग्ध यात्रियों के पाए जाने के कारण रेलवे के के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग में जुटी स्वास्थ विभाग और जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने तीनों संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया।

बताते चलें कि जनता कर्फ्यू के बीच भी आरपीएफ और जीआरपी की आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग टीम लगी हुई थी और इस टीम के साथ स्वास्थ विभाग की टीम भी थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से यात्रियों के स्वाथ्य का परीक्षण कर रही थी। इसी दौरान टीम तीन कोरोना संदिग्ध मिले जिन्हें तुरंत आइसोलेट करके अस्पताल भेज दिया गया।

आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग में जुटे जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन लोग संदिग्ध पाए गए है उन्हें जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles