Agra. एसएसपी कार्यालय पर खड़े यह तीनों मासूम थाना ताजगंज के मुरली नगर के रहने वाले हैं जो अपनी गुहार लगाने के लिए एसएसपी मुनिराज से मिलने के लिए आये हैं। पीड़ित बच्चों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके माता पिता जेल में निरूद्ध है तो उनके चाचा ने उन्हें घर से निकाल कर कब्जा कर लिया है और अब वे दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। पीड़ित बच्चों ने आज एसएसपी मुनिराज से मुलाकात कर गुहार लगाई है।
मामला थाना ताजगंज का है। कुछ दिनों पहले मकान नंबर 15/251/1 मुरली नगर में मकान को लेकर राधा नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में बबिता और राजेंद्र को मुख्य आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है। जिसका फायदा मासूमों के चाचा ने उठाया और अपनी दबंगई दिखाते हुए तीनो मासूम को अपने घर से निकाल दिया। आज मासूम बेघर होकर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुँची मासूम ने बताया कि चाचा ने घर से बाहर निकाल दिया है और वो घर उनका है। उनके माता पिता अभी जेल में है और वो दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।