Home » 30 करोड़ वनवासियों के उत्थान को समर्पित तीन दिवसीय सुन्दरकाण्ड मीमांसा

30 करोड़ वनवासियों के उत्थान को समर्पित तीन दिवसीय सुन्दरकाण्ड मीमांसा

by admin

आगरा। श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा देश के 30 करोड़ वनवासियों के उत्थान को समर्पित तीन दिवसीय श्रीराम कथा (सुन्दरकाण्ड मीमांस) का आयोजन 6 से 8 फरवरी शाम 4 से 7 बजे तक आरबीएस कालेज प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। संत श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज के मुखारविन्द से संगीतमय श्रीराम कथा श्रवण के लिए आज श्रीहरि सत्संग समिति के सदस्यों ने संजय प्लेस स्थित रेस्त्रां में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित कर शहरवासियों को आमंत्रित किया।

समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, महामंत्री भगवान दास बंसल व संयोजक संजय गोयल ने बताया कि समिति पिछले 25 वर्षों से आदिवासी लोगों की रक्षा, स्वावलम्बन, उत्थान और शिक्षित करने के लिए कार्य कर रही है। आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से वृन्दावन, हरिद्वार, अयोध्या असम में डिबरूगण गोहाटी, अमरकंटक (मप्र), हिमाचल में समिति द्वारा शिक्षण संस्थान चलाए जा रहे हैं। 6 से 8 फरवरी को आयोजित होने जा रही श्रीराम कथा इन्हीं संस्थानों के सहयोग को समर्पित है।

महिला मण्डल की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने शहरवासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्यामसुन्दर राधाबल्लभ अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, रमेश मित्तल, रंगेश त्यागी, उमेश अग्रवाल, संजय मित्तल, विष्णुदयाल बंसल, उमेश बंसल, सीमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मधु अग्रवाल, उर्मिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment