आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के अंदर जखौदा इलाके में चोरी की घटना का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जखौदा इलाके में एडवांस सीएससी चलाने वाले किशन सिंह के पास ऑटो सवार तीन युवक आए। ऑटो सवार तीन युवकों ने सीएससी स्वामी किशन सिंह से थोड़ी देर बात की और बेहद ही शातिरपने से दुकान में रखे लैपटॉप को पार कर दिया। इस घटना की जानकारी सीएससी स्वामी को जब तक हुई। तब तक ऑटो सवार तीनों शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे।
दिनदहाड़े चोरी की घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना मलपुरा पुलिस से की तो मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज जुटाना शुरू कर दिए। सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि ऑटो सवार तीन युवकों ने कैसे बेहद शातिरपने से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में थाना मलपुरा पुलिस पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9