Home » हाथरस कांड के तीन आरोपी पहुंचे जेल, गौरव शर्मा की तलाश में पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिशें

हाथरस कांड के तीन आरोपी पहुंचे जेल, गौरव शर्मा की तलाश में पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिशें

by admin
Three accused in Hathras scandal reached jail, police in search of Gaurav Sharma

हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के गांव नोजलपुर में 52 वर्षीय किसान की 12 राउंड फायरिंग कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा वांछित हत्यारोपी गौरव शर्मा पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।इस आरोपी की तलाश में अलीगढ़ और हाथरस की तमाम पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं पुलिस भी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के जरिए आरोपी का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। वहीं मुख्य आरोपी के 3 साथी जेल जा चुके हैं।

दरअसल सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने सासनी क्षेत्र के एक गांव में दिन दहाड़े एक किसान की उस समय हत्या कर दी थी, जब वह अपने खेत में आलू की खुदाई का कार्य करा रहा था। इस हत्या का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा उर्फ गौरव सोंगरा उर्फ रुद्राक्ष पंडित है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान की बेटी से गौरव शर्मा ने करीब ढाई साल पहले घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद आरोपी जेल भी गया था। इस बार घटना के वक्त भी वह जमानत पर था।आरोपी और आरोपी का परिवार लगातार किसान पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था लेकिन जब किसान ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो गौरव ने कुछ साथियों की मदद से सरेआम उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

इस मामले में पीड़िता ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें से चार नामजद थे और दो अज्ञात आरोपी थे। आरोप में मुख्य आरोपी की भूमिका गौरव शर्मा की बताई जा रही है, बाकी अन्य आरोपियों के नाम निखिल, ललित और रोहिताश बताए जा रहे हैं। जबकि अन्य दो अज्ञात आरोपी हैं।पुलिस ने अन्य आरोपियों पर 25 -25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।ललित को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। निखिल और रोहिताश को भी पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं यहां तक कि पुलिस पूर्वांचल क्षेत्र में भी उसकी तलाश कर रही है।विपक्ष द्वारा लगातार सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पीड़िता ने बताया कि गौरव शर्मा सपा नेता है वहीं जब उसकी तस्वीर खगांली गईं तो कई बीजेपी नेताओं और सपा नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें हैं।

किसान की हत्या के बाद घर में मातम का माहौल है पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पीड़िता का आरोप है कि यदि पहले ही पुलिस इस मामले में गंभीरता दिखाती तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता। पूर्व में एडीजी आगरा पीड़िता द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए आईजी को कमान सौंप चुकी है जिसकी रिपोर्ट आईजी जल्द ही पेश करेंगे। इस मामले में अब तक तीन आरोपी जेल जा चुके हैं लेकिन दो अज्ञात और मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के निशाने पर हैं।

Related Articles