Home » धर्मांतरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कतर और कनाडा से जुड़े बताए जा रहे तार

धर्मांतरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कतर और कनाडा से जुड़े बताए जा रहे तार

by admin
Three accused arrested in the conversion case, the wires being told related to Qatar and Canada

उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) की टीम ने जबरन धर्मांतरण (Religious Conversion) मामले को लेकर तीन और लोगों को धर दबोचा है। बता दें पकड़े गए आरोपियों में बाल कल्याण मंत्रालय का इंटरप्रेटर ख्वाजा खान और धर्म परिवर्तन कर चुके दो मूक बधिर राहुल भोला और मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान शामिल हैं।एटीएस की टीम ने दिल्ली से इन आरोपियों को हिरासत में लिया था और जब पूछताछ की गई तो लंबी पूछताछ के बाद दोषी पाए जाने पर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस टीम ( UP ATS) को इन आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों की चेक बुक व पासबुक, एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और धर्मांतरण से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं।एटीएस की जांच में यह बात सामने आई है कि धर्मांतरण ( Conversion) के आरोपी उमर गौतम के तार फिलीपींस के आतंकी के अलावा कनाडा और क़तर से भी जुड़े हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उमर गौतम के फर्जी ट्रस्ट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं एडीजी लॉ एंड आर्डर ( ADG Law & Order) प्रशांत कुमार के मुताबिक, फिलीपींस का आतंकी विलाल फिलिप दोहा कतर में इस्लामिक ऑनलाइन यूनिवर्सिटी संचालित करता है, हालांकि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित किया जा चुका है।बता दें विलाल सन 2014 में पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। एटीएस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली में इस्लामिक सेंटर ( Islamic Center) चलाने वाले उमर गौतम और विलाल के बीच संबंध हैं।

लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ( Prashant Kumar) ने आगे बताया कि इस्लामिक सेंटर के खाते में जनवरी 2010 से 14 जून 2021 के बीच एक करोड़ 82 लाख 83 हजार 910 रुपए आए हैं। इसके अलावा काफी नगदी भी जमा कराई गई है।इस खाते में खाड़ी देशों कतर, रियाद, अबुधाबी, और दुबई से लगभग 50 लाख रुपए जमा हुए हैं। लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उम्र गौतम फातिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से संस्था संचालित करके उसमें फंड मंगवाता था।जबकि इस ट्रस्ट का ना तो रजिस्ट्रेशन हुआ है और ना ही इनकम टैक्स कभी भरा गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि परिवार के कई सदस्यों के खाते में विदेश से पैसा भी आया है।

Related Articles