Home » बिना जानकारी के ही भारत से गायब थी ये महिला आईपीएस अधिकारी, योगी सरकार ने की कार्यवाई

बिना जानकारी के ही भारत से गायब थी ये महिला आईपीएस अधिकारी, योगी सरकार ने की कार्यवाई

by admin
This woman IPS officer was missing from India without any knowledge, Yogi government took action

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अति गंभीर योगी सरकार ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को सरकार ने निलंबित कर दिया है। वह 20 अप्रैल से अपने दफ्तर से बिना अधिकृत सूचना के गायब हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वह महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहते बिना अवकाश लिए लंदन गईं थीं। निलंबन की अवधि के दौरान वह पुलिस महानिदेश मुख्यालय से सबद्ध रहेंगी।

यह आदेश अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी हुआ है। इसमें लिखा गया है कि 19 अक्टूबर 2021 की रात को व्हाट्सएप काल के जरिए सामने आया कि वह लंदन में थीं। इसके बाद वह लगातार अनुपस्थित बनी रही हैं। उनके विदेश जाने की शासकीय स्वीकृति नहीं दी गई। इसलिए 6 महीने की गैर हाजिरी को अनुशासनहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की गई है।

Related Articles