Home » अस्पताल के अंदर ये नजारा देख चौंका स्वास्थ्य विभाग, की बड़ी कार्यवाई

अस्पताल के अंदर ये नजारा देख चौंका स्वास्थ्य विभाग, की बड़ी कार्यवाई

by pawan sharma

फतेहाबाद। आगरा शहर में अवैध हॉस्पिटल और झोलाझाप चिकित्सकों पर कार्यवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही जिले में शुरु हो गयी है। बुधवार को फतेहाबाद में बिना किसी क्वालीफायड डॉक्टर के अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की सूचना पर एसीएमओ डॉ. अजय कपूर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस छापामार कार्यवाही में टीम को सफलता हाथ लगी और दो अस्पतालों को सील कर दिया गया। इतना ही नही इलाज कराने आये मरीजों को तुरंत सीएचसी रेफर कर दिया गया।

सील लगे अस्पतालों में से एक अस्पताल पैंतीखेड़ा पीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ. शम्भूदयाल का था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही को गलत बताया। सूत्रों के अनुसार बुधवार को डॉ. अजय कपूर के नेतृत्व में टीम जमुना गली में नारायणी हॉस्पिटल पहुंची टीम के आने की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल संचालक टीम के पहुँचने से पहले ही अस्पताल बंद कर भाग गया। टीम ने अवैध हॉस्पिटल संचालन की सूचना एसडीएम देवेंद्र प्रताप को दी और वो मौके पर पहुुंचे। एसडीएम की मौजूदगी में किसी तरह पीछे के दरवाजे से टीम अंदर दाखिल हुई। अंदर का नजारा देख टीम के होश उड़ गए। अस्पताल में मौजूद 6 मरीजों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था। टीम ने सभी मरीजो को बाहर निकाला। दो गम्भीर मरीजो को 102 एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी रेफर कर दिया और चार मरीज अपने घर चले गए। टीम ने सभी से पूछताछ भी की।

एसडीएम की देखरेख में अस्पताल खाली कराकर उस पर सील लगा दी। वहीं फिरोजाबाद रोड़ ‌स्थित एक अन्य बिना नाम के अस्पताल पर भी मरीजों को सीएचसी भेज कर सील लगा दी।

डॉ. अजय कपूर ने बताया कि कुछ अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण ठीक तरह से नहीं होता है उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। फतेहाबाद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट जिला अधिकारी आगरा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment