Home » “अखिलेश यादव का ये बयान ‘Joke of the centuary statement’, उनका गणित तो मुझसे भी कमजोर है” – प्रो. एसपी सिंह बघेल

“अखिलेश यादव का ये बयान ‘Joke of the centuary statement’, उनका गणित तो मुझसे भी कमजोर है” – प्रो. एसपी सिंह बघेल

by admin
"This statement of Akhilesh Yadav is 'Joke of the centuary statement', his mathematics is weaker than me" - Prof. SP Singh Baghel

Agra. उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर आगरा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, प्रदेश में कराए गए विकास कार्य, जनहित के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ इन साढ़े 4 साल में आगरा जिले में भी विकास की लहर की गाड़ी दौड़ी है। सांसद और विधायक निधि से क्षेत्रों में काम कराया गया है तो वहीं सरकार की जो योजनाएं हैं उनको भी लागू करा कर विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है।

प्रो. बघेल ने बताया कि आगरा जिले में 8000 करोड़ की लागत की मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत की गई है। 33.55 करोड़ की लागत से 9 विधानसभाओं में सांसद निधि और 66.48 करोड़ से काम कराया गया है। 1131.57 करोड़ की लागत से जिले में सड़क का चौड़ीकरण, सड़क का नया निर्माण, उनका जीर्णोद्धार, रेल उपरिगामी और नदी सेतु का काम किया गया है। 467.11 करोड़ से सीवर व उसके संयोजन का कार्य किया गया। पेयजल पर 330.95 करोड़ की लागत से आपूर्ति सुचारू की गयी है।

शहर लगातार आधारभूत समस्याओं से जूझ रहा है। इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री और आगरा सांसद एस पी सिंह बघेल ने कहा लगातार शहर में विकास की तमाम योजनाएं चल रही हैं। अभी जो समस्याएं है वो प्रसव वेदना जैसी है, प्रसव होने के बाद जब हाथ में बेटा या बेटी आती है, तो उससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। इसी तरह कुछ समय बाद इन्हीं विकास कार्यों के पूरे होने पर जनता को राहत मिलेगी। यही जनता योगी आदित्यनाथ को बधाई देगी और उनके विकास कार्यों व उनके शासन काल की सराहना करेगी।

इस प्रेस वार्ता के दौरान एस पी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के 403 में से 400 सीटें जीतने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश यादव ने यह गणित कैसे लगा लिया उनकी समझ में नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव का गणित तो मुझसे भी ज्यादा कमजोर है।’ प्रो. बघेल ने अखिलेश के बयान को ‘joke of the centuary statement’ करार दिया।

Related Articles