Home » गरीबों के लिए बनाए आशियाने में पनप रहा था ये अवैध कारोबार

गरीबों के लिए बनाए आशियाने में पनप रहा था ये अवैध कारोबार

by pawan sharma

आगरा। गरीब लोगों के घर के सपने को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से कांशीराम राम योजना तहत एत्माद्दौला क्षेत्र में आवास बनाए थे। असुविधा से परिपूर्ण इन आवासों में बहुत कम लोग रहते हैं और खाली पड़े आवासों में अपराधी अपने अवैध व गैरकानूनी कामो को अंजाम दे रहे है। एत्माद्दौला पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर राहुल नगर में बन रहे कांशीराम योजना के खाली फ्लैटों पर छापा मारा तो उनके भी होश उड़ गए।

आरोपियों ने इन खाली फ्लैटों को रहने के लिए नही बल्कि गैर कानूनी तरीके से हथियार बनाने का ठिकाना बनाया हुआ था। पुलिस ने इस छापामार कार्यवाही में दो शातिर अपराधियों और अवैध तमंचे व तमंचे बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनो युवकों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काशीराम योनाना के खाली पड़े फ्लैटों में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम चल रहा है। क्षेत्रीय पुलिस ने सूचना पर तुरंत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके से अवैध रूप से तमंचा बना रहे दो युवक अफजाल उर्फ गोदिया नि0 टेड़ी बगिया, सोनू पुत्र ओम प्रकाश नि0 एत्माद्दौला को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 315 बोर के 3 तमंचे,12 बोर के 2 तमंचे,12 बोर के दो अधबने तमंचे,और 315 बोर के 13 अधबने तमंचे बरामद किए है। इसके साथ ही तमंचा बनाने के उपकरण छैनी, ड्रिल मशीन, रेती,हतोड़ा व कटर बरामद किए है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास है अफजाल पहले भी डकैती में जेल जा चुका है। वहीं सोनू पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। क्षेत्रीय पुलिस ने दोनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment