Home » प्राइवेट बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस टीमें, खंगाले सीसीटीवी

प्राइवेट बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस टीमें, खंगाले सीसीटीवी

by admin
Thieves uprooted private bank's ATM, police teams engaged in investigation, CCTV scanned

Agra. ताजगंज थाना क्षेत्र में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात अज्ञात चोर एक प्राइवेट बैंक के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस बीती रात से ही अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ और उनके सुराग लगाने में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस अब यह भी जांच पड़ताल कर रही है कि प्राइवेट बैंक के एटीएम में कितना कैश था, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मामला तोरा चौकी क्षेत्र के कलाल खेरिया का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिस चौकी से कुछ दूर पर ही प्राइवेट बैंक इंडिकैट के एटीएम है जिसे बीती रात अज्ञात बदमाश पूरा उखाड़कर ले गए। सूत्रों की माने तो रात लगभग 2:30 बजे करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में लगे एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़कर ले गए हैं। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र पुलिस के साथ-साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर यह घटना होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार पुलिस क्या कर रही है।

बताया जाता है कि क्षेत्र में प्राइवेट बैंक का एटीएम तो लगा था लेकिन इसलिए टाइम पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहता था जिसके चलते अज्ञात बदमाशों ने गलन भरी सर्दी का फायदा उठाते हुए देर रात इस घटना को अंजाम दे दिया।

फिलहाल एसएसपी आगरा ने इस मामले के खुलासे में कई टीमों को लगाया है लेकिन देखना होगा कि पुलिस एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले जाने वाले अज्ञात बदमाशों तक का पहुंच पाती है। बताते चलें कि पुलिस चौकी क्षेत्र के लगभग 400 मीटर की परिधि में यह घटना हुई है।

Related Articles