आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर तिराहे के पास स्थित मां दुर्गा ज्वैलर्स में बीती रात को चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। दुकान का शटर तोड़कर चोर दुकान में रखी पूरी अलमारी ही अपने साथ उठा कर ले गए। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी
दरअसल विष्णु वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा निवासी प्रकाश नगर की मां दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से प्रकाश नगर के तिराहे पर दुकान है जिसमें बीती रात को करीब 2:30 बजे 5 से 6 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। दुकान के ताले बंद होने के कारण चोरों ने बल्ली से दुकान का शटर तोड़ा और दुकान से पूरी अलमारी निकाल कर ले गए। दुकान से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित प्रकाश नगर रेलवे लाइन के पास अलमारी को ले जाकर चोरों ने उसका ताला तोड़ा और सारा माल साफ कर दिया।

यह सारी वारदात पास में ही स्थित सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। लगभग 2:30 बजे चोरों ने अलमारी दुकान से निकाली और अपने सिर पर रखकर रेलवे लाइन के पास ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ में लग गयी है।