शिकोहाबाद। मैनपुरी चौराहा के निकट हाईवे रोड स्थित परचून के दो खोखों में अज्ञात चोरों ने अपने हाथों का कारनामा दिखा दिया। अज्ञात चोरों ने परचून खोखों को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों रुपये के सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदारों ने सुबह दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। खोखों के पीछे से प्लाई कटी हुई थी और हजारो रुपये का सामान गायब था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताते चलें कि मैनपुरी चौराहे के पास स्थित ओमकार पुत्र श्यामलाल निवासी आवास विकास कॉलोनी व राजू निवासी आवास विकास कॉलोनी हाईवे रोड पर अलग – अलग खोखा में अपनी परचून की दुकान करके अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं। दोनों रात्रि दस बजे के करीब अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए। रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके खो- खो के पीछे प्लाई काटकर उनमें रखा सामान व नकदी चुरा ले गए। सुबह जब राहगीरों ने देखा तो दोनों दुकानदारों को फोन से सूचना दी। सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर आए और बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए।
दुकानदार ओंमकार ने बताया कि अज्ञात चोर उनके चार हजार रुपए नगद व अन्य सामान चोर चुरा ले गए। वहीं राजू ने बताया कि दुकान में रखे पांच हजार रुपए और अन्य सामान तथा एक मोबाइल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।