आगरा। सर्राफ की दुकान पर आभूषण खरीदने के बहाने आए दो चोर दुकान से आभूषण लेकर भागने लगे। दुकानदार के चिल्लाने पर बाइक पर सवार होकर भाग रहे चोरों को लोगों ने घेरकर दबोच लिया। मौका देखकर एक चोर फरार हो गया जबकि दूसरे चोर की लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई लगा दी। उसके बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र कमलेश कुमार निवासी गांव कचौरा घाट थाना चित्राहाट की सर्राफ ज्वेलर्स की दुकान कस्बा बाह के बिजौली स्थित पक्की तलैया में है। दुकानदार के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद दो अज्ञात बाइक सवार युवक उसकी दुकान पर आए। दुकानदार से चांदी का ओम और अंगूठी दिखाने को कहा जिस पर दुकानदार ने ओम और करीब 4 अंगूठी दिखाई। दूसरे ग्राहक को आने पर दुकानदार व्यस्त हो गया, तभी चकमा देकर दोनों युवक चांदी का ओम और अंगूठियां चोरी कर दुकान से नीचे उतर कर बाइक चालू करके भागने लगे। जिस पर दुकानदार सोनू ने लोगों को आवाज लगाते हुए बाईक सवारों को रोकने का प्रयास किया। घेराबंदी पर बाइक सवार एक युवक मौके से भाग निकला तो वहीँ दूसरे युवक को ग्रामीणों ने बाइक सहित घेराबंदी कर दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। जिससे बाइक से युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसे चोट आ गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। एकत्रित ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जहां पकड़े गए युवक से पुलिस ने चोरी की गई अंगूठी और चांदी का ओम बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी घायल युवक का मेडिकल कराया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सलीम पुत्र फिरोज अली निवासी महमूद नगर थाना कोतवाली जिला मैनपुरी बताया। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है तो वहीँ पीड़ित दुकानदार ने पकड़े गए अभियुक्त चोर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।