आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र की चौकी सराय ख्वाजा पुलिस को अज्ञात चोरों ने एक बार फिर खुली चुनौती दी है। बताते चलें कि शाहगंज थाना क्षेत्र के चौकी सराय ख्वाजा इलाके में खेरिया मोड़ चौराहे पर जेपी इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की मोबाइल शॉप की दुकान है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान के ताले तोड़कर और शटर काटकर लाखों रुपयों के मोबाइल को चोरी कर लिया है। चोरी की घटना की जानकारी होते ही मोबाइल शॉप के स्वामी सहित आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित ने थाना शाहगंज पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची थाना शाहगंज पुलिस ने चोरी के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर लाखों रुपयों के मोबाइल लेकर नौ दो ग्यारह हो गए हैं। पुलिस चोरी के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा इलाके में स्थित मोबाइल शॉप में लाखों रुपए की चोरी की घटना शाहगंज पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तो वहीं खबर लिखे जाने तक चोरी का आकलन किया जा रहा था। देखना होगा कि लाखों रुपयों की मोबाइल की चोरी का खुलासा शाहगंज पुलिस कब तक कर पाती है।