Home » आगरा मंडल से चलने वाली ये अनारक्षित ट्रेनें रविवार से हुई निरस्त

आगरा मंडल से चलने वाली ये अनारक्षित ट्रेनें रविवार से हुई निरस्त

by admin
These unreserved trains running from Agra division canceled since Sunday

आगरा। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच रेलवे ने आगरा रेल मंडल की सभी अनारक्षित ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया है। इनमें आगरा कैंट- मैनपुरी, ईदगाह-बांदीकुई और आगरा फोर्ट कोटा पैसेंजर शामिल है। यह सभी ट्रेन रविवार से रेलवे ट्रैक पर अग्रिम आदेश तक दौड़ती हुई नजर नहीं आएंगी।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि फैसले के तहत आगरा मंडल की चार ट्रेन को निरस्त करने की घोषणा की गई है। अनारक्षित चारों ट्रेन रविवार से नहीं चलेंगे।

यात्रियों के आवागमन और प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे विभाग कुछ ट्रेन को चला रहा है। इसके चलते स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल भी की जा रही है। इस बीच रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो वहीं आए दिन आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मजदूर भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। इन सभी को देखते हुए रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनो को रद्द कर दिया है।

निरस्त की गई ट्रेन:-

01909/ 01910 आगरा कैंट मैनपुरी- आगरा कैंट पैसेंजर
01911/01912 ईदगाह बांदीकुई- ईदगाह पैसेंजर ट्रेन
01913/01914 आगरा फोर्ट एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर
04171/04172 मथुरा जंक्शन अलवर-मथुरा जंक्शन पैसेंजर

Related Articles