आगरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल आगरा में कई पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रशंसा चिन्ह देकर उन्हें सम्मान मिलेगा। प्रतिवर्ष जनता के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को यह सम्मान दिया जाता है। इस उत्कृष्ट सम्मान से न सिर्फ पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ता है बल्कि विभाग के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशंसा पाने वाले पुलिसकर्मियों में क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार सिंह को सिल्वर, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को शौर्य सम्मान, इंस्पेक्टर ओमा हरि बाजपेयी को सिल्वर, इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह को सिल्वर, एसआई अनिल कुमार सिल्वर, एसआई मांगेराम को सिल्वर, एसआई सचिन धामा को सिल्वर, एसआई बहादुर सिंह को सिल्वर, एसआई मोहित कुमार को सिल्वर, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार को प्लैटिनम गोल्ड, मुख्य आरक्षी हिरदेश कुमार को सिल्वर, मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार को सिल्वर, मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह को सिल्वर, आरक्षी ऋषि कुमार को सिल्वर, आरक्षी हरेंद्र कुमार को सिल्वर, आरक्षी रुस्तम सागर को सिल्वर, आरक्षी हरिओम को सिल्वर, आरक्षी गौतम कुमार को सिल्वर, आरक्षी शुभम सारस्वत को सिल्वर, आरक्षी संगीता को सिल्वर, आरक्षी रविंद्र कुमार को गोल्ड, आरक्षी जितेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा के लिए सम्मान चिह्न दिया जाएगा।