आगरा छावनी परिषद इलाके की जनता काफी समय से क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग कर रही है। मोबाइल नेटवर्क न होने के चलते को कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाई के दौरान खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा नौकरी पेशा हो या फिर आम नागरिक सभी को मोबाइल नेटवर्क की कमी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। छावनी परिषद की जनता की परेशानी को देखते हुए छावनी परिषद ने 12 मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव पास किया है।
छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कपूर ने बताया कि छावनी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की काफी समस्या है। इसे गंभीरता से लेते हुए 12 मोबाइल टॉवर लगाने का फैसला किया गया है। अक्टूबर महीने के अंत तक मोबाइल टावर जमीन पर दिखाई देने लगेंगे।
आगरा मोबाइल टावरों का इंतजार छावनी परिषद की जनता बेसब्री के साथ कर रही है। मोबाइल टावर न होने के चलते छावनी परिषद की जनता को आसपास के इलाकों में जाना पड़ता था लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है।