Home » समाजसेवी संस्थाओं ने किया भाजपा महानगर एवं जिलाध्यक्ष का अभिनंदन

समाजसेवी संस्थाओं ने किया भाजपा महानगर एवं जिलाध्यक्ष का अभिनंदन

by admin

आगरा। लीडर्स आगरा, स्मृति और तपन ग्रुप की ओर से भाजपा के नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह का अभिनंदन किया गया। सम्मान पाकर महानगर एवं जिला अध्यक्ष अभिभूत नज़र आये।

सम्मान समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों ने जनकल्याणी योजनाओं को संचालित कर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव किया है। इनसे सभी वर्गों का समुचित विकास हो रहा है। हमें यह कोशिश करनी है यह सभी योजनाएं पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं।

रेनबो हाॅस्पिटल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक विशेषता है कि इस पार्टी से जुडे़े व्यक्तियों में आपको एक अच्छा नेता ही नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान, अच्छा नागरिक भी मिलेगा। नई योजनाओं की बात हम तब करेंगे जब समुचित विकास के लिए पहले से चली आ रहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी लेंगे।

जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं संकल्पित होकर उसे पूरा करूंगा। शहर के लोगों से उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर वे मेरे पास कभी भी आ सकते हैं, अगर मैं जिस भी तरीके से सक्षम हूं आपके की सहायता के लिए तैयार हूं।

लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डा. पार्थ सारथी शर्मा ने संस्था की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए कहा कि समाजसेवा ही हमारा उद्देश्य है। लीडर्स आगरा शहर के उन नागरिकों को सम्मान प्रदान करके गौरव का अनुभव करती है जो राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। महामंत्री सुनील जैन ने कहा भाजपा के नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष दोनों से ही इस शहर को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि महत्पूर्ण पदों पर होने के साथ ही वे दोनों युवा हैं और जब वे यहां के लोगों की बात भाजपा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखेंगे तो निश्चित ही वह सुनी जाएगी।

रेनबो आईवीएफ की डा. निहारिका मल्होत्रा ने कहा कि हम जहां भी हैं, जिन पदों पर भी बैठे हैं हमारा जुड़ाव जनता से होना चाहिए। अगर हम कुछ अच्छा कर सकते हैं, अगर हम सक्षम हैं तो हम लोगों की मदद करें। युवा एंब्रियोलाॅजिस्ट डा. केशव मल्होत्रा ने अपने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए शासन-प्रशासन पर निर्भर न रहकर खुद से प्रयास करने की मानसिकता को बढ़ावा देने की बात कही।

इस अवसर पर विदुशी सिंह, अंजलि गुप्ता, ओमप्रकाश मेड़तवाल, हाॅस्पिटल महाप्रबंधक राकेश आहूजा, राहुल जैन, दीपक वर्मा, मनोज बघेल, राधा शर्मा, सुधीर चौबे, सुधीर शर्मा, संदीप परिहार, मनोज चौहान, अंशु भटनागर, राॅबिन जैन, प्रदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।

Related Articles