Home » नवजात की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, अस्पताल कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

नवजात की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, अस्पताल कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

by admin
There was uproar in the family over the death of the newborn, the hospital staff was accused of negligence

आगरा जनपद के कस्बा बाह के प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई। शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर निवासी आरती पत्नी दुष्यंत निवासी खेरा राठौर को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई‌ तो परिजन आरती को लेकर कस्बा स्थित न्यू लाइट हॉस्पिटल पहुंचे।

हॉस्पिटल पर तैनात कर्मचारियों ने आरती को हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया और दर्द होने के बाद भी तैनात नर्स सहित कर्मचारियों ने मरीज पर ध्यान नहीं दिया। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर तैनात नर्सों द्वारा नवजात शिशु को जबरदस्ती खींचा गया जिससे बच्चे के सिर पर चोट आ गई और नवजात की हालत खराब हो गई।

करीब 3 घंटे बाद नवजात की मौत हो गई, जिससे परिजनों मैं कोहराम मच गया और परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर पर हंगामा कर दिया। परिजनों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

Related Articles