Agra. आगरा का जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। आगरा के जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने आए एक युवक के साथ इमरजेंसी विभाग में धक्का मुक्की करने के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक ने हंगामा काटा और अपना आक्रोश व्यक्त किया। युवक ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने की बात कही।
पूरा मामला जिला अस्पताल की इमरजेंसी से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रवि कुमार गोला नाम का युवक एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था। उसे बीती रात उसके पालतू स्वान ने काट लिया था। जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के बाद वह इमरजेंसी विभाग में पहुंचा। युवक ने बताया कि उसने इमरजेंसी विभाग में मौजूद कर्मचारी से पूछा कि एंटी रेबीज वैक्सीन यही लगेगा तो उन्होंने सही लहजे में जवाब नहीं दिया। फिर उसने कहा कि मुझे तो यही बताया गया कि इमरजेंसी में एआरवी लगेगा। इस पर मौजूद कर्मचारी भड़क गए।
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके साथ पहले तो अभद्रता की गई फिर धक्का मुक्की की गई और इसके बाद कॉलर पड़कर उसे बाहर खींचते ले गए। युवक ने उसका विरोध किया तो कर्मचारी एकजुट हो गए। पीड़ित युवक का कहना है कि जिला अस्पताल की कर्मचारी सरकारी नौकर हैं, आम जनमानस की सेवा करना उनका धर्म है और उसने तो कोई गुनाह भी नहीं किया। बस यही पूछा था कि एआरवी इंजेक्शन यहां लगेगा या नहीं। इसी पर उसके साथ हद दर्जे की अभद्रता और धक्का मुक्की की गई। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज करने की बात कही है।