Mathura. गुरुवार को मथुरा के पुलिस व स्थानीय प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। घटना की जानकारी होते ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईजी आगरा खुद पीड़िता से मिलने पहुंचे और पीड़िता के बयान भी लिए। इस घटना के बाद हरकत में थाना कोसीकलां पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार देर शाम युवती के साथ हुआ था दुष्कर्म:-
कोसीकलां क्षेत्र की रहने वाली युवती से चलती कार में चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता को हाईवे किनारे फेंक दिया। यह वारदात मंगलवार को हुई, जब युवती दरोगा भर्ती परीक्षा देकर आगरा से घर लौट रही थी। कोसीकलां आने के लिए युवती वाहन का इंतजार कर रही थी तभी कार सवार युवक और दो अन्य लोगों कार लेकर वहां पहुंच गए। उनमें से एक युवती का परिचित था उसने घर छोड़ने की बात कहते हुए युवती को अपनी कार में बैठा लिया।
नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म:-
इस दौरान कार सवार युवक तेजवीर ने युवती को नशीला पदार्थ खिला दिया। नशे में युवती के होने पर परिचित युवक और उसके साथियों ने ही पहले पीड़िता के साथ छेड़खानी की और उसके द्वारा विरोध करने पर चलती कार में ही सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। युवती के परिचित युवक ने पहले युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसके बाद उसके साथियों ने इसका फायदा उठाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी युवती को आगरा दिल्ली राजमार्ग के किनारे छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बेहोश युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को पीड़िता के परिजनों द्वारा कोसीकला थाने में एक युवक के नाम से मुकदमा दर्ज कराया।
एक आरोपी गिरफ्तार:-
पुलिस ने चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम तेजवीर है। वह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है, जिस कार में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
आरोपी से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती:-
हाईवे पर चलती कार में हुई सामूहिक दुष्कर्म घटना में शामिल एक युवक पीड़िता का दोस्त था। दोनों की सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से दोस्ती हुई थी। वह उसे परीक्षा दिलाने के लिए लेकर गया था। घटना में शामिल बाकी युवक इसी परिचित के दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
सामूहिक दुष्कर्म के मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मथुरा के एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा कि इस मामले की जांच किसी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराकर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपी जाए।