Home » ईट भट्टे पर विशाल अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

ईट भट्टे पर विशाल अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

by admin
There was a stir due to the release of a huge python on the brick kiln, the forest department did a successful rescue.

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी के पास ईट भट्टे पर एक विशाल अजगर सांप निकलने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा है।

आपको बता दें बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव नगला भरी के पास मां भवानी बिक्र फील्ड ईट भट्टे के पास एक विशाल अजगर सांप निकला, जिसे देखकर भट्टे के मजदूरों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विशाल अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ लिया और बोरी में बंद करके विशाल अजगर सांप को यमुना के बीहड़ में छोड़ दिया है। अजगर सांप पकड़ने के बाद मजदूरों ने राहत की सांस ली। वहीं आपको बताते चलें पूर्व में भी इस क्षेत्र में विशाल अजगर सांप निकल चुके हैं जिन्हें वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है।

रिपोर्टर। नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles