आगरा। जगदीश पुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर चार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने नाले में एक शव को तैरता हुआ देखा। नाले में शव मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी। अच्छी खासी भीड़ मौके पर जमा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और नाले में से शव को बाहर निकलवाया।
शव को नाले से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। शव की शिनाख्त करण सिंह के रूप के हुई जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घर के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुँचे। पुलिस ने पीड़ित परिवार से कानूनी प्रक्रिया पूरी कराई और शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि नाले में शव मिला था जिसकी शिनाख्त करण नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। इस घटना से मृतक के परिजनो में आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि खुले नाले में गिरने से परिवार के सदस्य की मौत हुई है।