Agra. राष्ट्रीय हिंदू परिषद् भारत की ओर से बालूगंज रोड़ स्थित मेहर टॉकीज पर जमकर प्रदर्शन किया गया। हिंदूवादी नेता और कार्यकर्ताओं ने मेहर टॉकीज पर लगे पोस्टरों पर पहले कालिख पोती और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया लेकिन तब तक हिंदू वादियो ने फिल्मों के पोस्टर आग के हवाले कर दिए।
अश्लीलता फैलाने का आरोप
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना था कि मेहर टॉकीज पर ‘चंडीगढ़ करे आशिक़ी’ नाम की फिल्म लगी है। उसके पोस्टर बाहर लगे हुए हैं लेकिन यह पोस्टर अश्लील हैं जिससे अश्लीलता का प्रचार हो रहा था। खुलेआम अश्लील पोस्टरों से लोग काफी नाराज थे। जानकारी होने पर इन पोस्टर पर कालिख पोत कर आग के हवाले किया गया है।
पुलिस की मौजूदगी में हुआ प्रदर्शन
मेहर टॉकीज पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मेहर टॉकीज पर पहुंच गई। पुलिस ने हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित हिंदूवादी नेता नहीं माने उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में ही फिल्म के पोस्टर फाड़े, उन पर कालिख पोती और आग के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर अश्लीलता फैलाने वाले पोस्टर टॉकीज पर लगेंगे तो यूं ही प्रदर्शन किया जाएगा।