Home » हज यात्रा के लिए मेडिकली फिट होने के साथ वॉक क्षमता बढ़ाने की जरूरत, वरना होगी परेशानी

हज यात्रा के लिए मेडिकली फिट होने के साथ वॉक क्षमता बढ़ाने की जरूरत, वरना होगी परेशानी

by pawan sharma

Agra. हज यात्रा 2024 के लिए चयन किए गए लोगों को हज यात्रा पर जाने से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करना होगा कि वे यात्रा पर जाने के लिए फिट है या नहीं। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। आगरा के जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड हज पर जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल कर रहा है। मेडिकल जांच में फिट पाए जाने पर उन्हें मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

मेडीकल बोर्ड में शामिल डॉ यूनिस खान ने बताया कि जो लोग हज जाने के लिए चयनित हुए है उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है। मुख्य रूप से ब्लड व ईसीजी की जांच कराई जा रही है, साथ ही उनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री तो नहीं इसकी भी पूछताछ की जा रही है। आगरा के जिला अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर सभी जांच हो रही है।

डॉ यूनिस खान ने बताया कि हज यात्रा के दौरान काफी चलना पड़ता है। इसलिए हज पर जाने वाले लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे सुबह शाम वॉक करे और अपने अंदर पैदल चलने की क्षमता को बढ़ाये। नहीं तो मेडिकल रूप से फिट होने के बावजूद भी हज यात्रा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।

Related Articles

Leave a Comment