Home » छत का जंगला काटकर कारखाने में की चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

छत का जंगला काटकर कारखाने में की चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

by admin
Theft in the factory by cutting the roof grille, the thief caught in the CCTV

Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक जूते के कारखाने को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने कारखाने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कारखाने में रखा सामान, लेपटॉप और रखी नगदी को लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसाई ने जब सुबह कारखाने का दरवाजा खोला तो चोरी होने की जानकारी हुई। दरवाजे के ताले टूटे हुए थे, ऊपर छत का जंगला काटकर चोर कारखाने में अंदर आए थे। ऑफिस का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि क्षेत्रीय चौकी पर इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं आई। पीड़ित ने बताया कि चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा निवासी जूता व्यवसाई रविंद्र कुमार सन ऑफ छिंगा राम के कारखाने की है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले चटका दिए। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को शाम को कारखाना जब बंद करके अपने घर गए थे। जब आज सुबह कारखाने का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और ऊपर छत का जंगला कटा हुआ था। कारखाने में रखा सामान और नगदी गायब थी। जब सीसीटीवी चेक किये तो उसमें अज्ञात चोर कैद हो गया है।

पीड़ित रविंद्र ने बताया की पड़ोस में एक मकान बन रहा है, उस मकान के जरिए से चोर कारखाने में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। कारखाने में जो सामान मिला है वह लेकर फरार हो गए हैं। हमारे कारखाने के ऑफिस में तकरीबन ₹20000 नगद, एक लैपटॉप रखा हुआ था और कुछ कारखाने के संबंधित चेक भी रखे हुए थे जो गायब है।

Related Articles