Home » तालाब में डूब रहे दो बच्चों को बचाने गये युवक का फिसला पैर, बच्चों की बच गयी जान लेकिन…

तालाब में डूब रहे दो बच्चों को बचाने गये युवक का फिसला पैर, बच्चों की बच गयी जान लेकिन…

by admin

आगरा। आगरा में पिछले करीब 26 घंटों से हो रही लगातार बारिश आफत बनकर बरस रही है। एत्मादपुर विधानसभा में कल से अब तक कुल 4 मौतें हो चुकी हैं। आज सुबह करीब 10 थाना बरहन के नगला बाजरा गांव में तालाब में नहाने के दौरान डूब रहे दो बच्चों को बचाते समय एक युवक डूब गया जिसे इलाज के दौरान एस एन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दरअसल आज सुबह थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी बाजरा निवासी आमीन अपने खेत पर जा रहा था तो उसने गांव के दो बच्चों को तालाब में डूबते हुए देखा। यह देखकर आमीन ने तालाब में छलांग लगा दी और दोनों बच्चों को बाहर निकाल दिया लेकिन खुद बाहर निकलते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया यह देखकर बच्चों के होश उड़ गए। पहले तो बच्चों ने खुद ही आमीन को निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने पर दोनों बच्चों ने गांव की ओर दौड़ लगा दी।

जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आमीन तालाब में डूब चुका था। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आमीन को बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे आगरा ऐसे ले गए जहां डॉक्टरों ने आमीन को मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि आमीन के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और आमीन एक गरीब घर से ताल्लुक रखता है।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही उप जिलाअधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले 26 घंटों में बारिश के दौरान हुई एत्मादपुर विधानसभा के मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये, दैवीय आपदा राहत कोष की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी, इसके साथ ही तहसील प्रशासन की टीम गांव गांव जाकर बारिश का मुआयना कर रही है। क्योंकि कुछ गांव में कच्चे मकान तेज बारिश से गिर गए हैं जिनमें गांव चावली में एक कच्चा मकान और थाना खंडोली क्षेत्र के गांव बास इंदिरा में दो मकानों को क्षति पहुंची है। प्रशासन की ओर से इन्हें भी आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment