आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव बास अमर सिंह में उधार के पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। उधार के पैसे मांगने पर फावड़े से युवक का गला काट दिया। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन युवक को प्राइवेट वाहन से एसएन अस्पताल लाए जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना तहसील एत्मादपुर के गांव बास अमर सिंह की है। शुक्रवार रात को पैसे मांगने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। बताया जाता है कि पीड़ित विपिन पुत्र छोटेलाल ने अपने उधार के पैसे मांगने विकास पुत्र ज्ञान सिंह के पास गया था। उसने पैसे मांगे तो विकास ने पैसे देने से मना कर दिया और गालियां देने लगा। इस दौरान कहासुनी से शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने फावड़ा उठाकर पीड़ित के गले को काट दिया। परिवार के लोगों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित को थाने ले आई और उसे मेडिकल के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया गया पीड़ित का इलाज चल रहा है।
पीड़ित के परिजनों का कहना है जब पीड़ित विपिन पुत्र छोटे लाल अपने रुपए मांगने आरोपी के घर गया था। रुपए ना देने की कहने लगा आरोपी गाली गलौज करने लगा और उसने फावड़ा से गला काट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई मेडिकल के रिपोर्ट आने पर की जाएगी।
थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह का कहना है किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गला चाकू से काटा है, पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई मेडिकल के आधार पर की जाएगी। रात को पीड़ित को इलाज के लिए 108 नम्बर पर काल करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। प्राइवेट वाहन से एसएन हॉस्पिटल ले जाया गया।