Agra. आगरा के फतेहाबाद रोड पर चल रहे मेट्रो परियोजना के कार्य का निरीक्षण करने के लिए मेट्रो के एमडी केशव कुमार आगरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने फतेहाबाद रोड पर चल रहे मेट्रो परियोजना के कार्य को देखा, साथ ही अधिकारियों से भी वार्ता कर मेट्रो परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भी जानी। इस दौरान मेट्रो के एमडी केशव कुमार पत्रकारों से भी रूबरू हुए और आगामी मेट्रो के कार्य की जानकारी दी।
ताज के एलिवेटेड स्टेशनों की प्रगति जानी
एमडी मेट्रो केशव कुमार ने बताया कि आगरा आने का मुख्य उद्देश्य केवल ताज क्षेत्र में बन रहे तीनों एलिवेटेड स्टेशनों की प्रगति जानना है। एलिवेटेड स्टेशनों के कितना कार्य हुआ है और आगामी कार्य क्या होना है जिससे एलिवेटेड स्टेशन के आगामी कार्यो को पूरा करने के लिए दूसरी कंपनी को कार्य दिया जा सके। एमडी केशव कुमार का कहना है कि अब कार्यों को एक्सपरटाइज किये जाने है।
बनेंगे भूमिगत स्टेशन
मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भूमिगत रेलवे स्टेशन बनने है। इसकी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गयी है। इसका प्रोजेक्ट यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक के पास भी जा चुका है, जहां से ऋण की भी स्वीकृति हो गई है। इसके टेंडर फाइनलाइज होने हैं जिसके बाद भूमिगत रेलवे स्टेशन बनने का काम भी शुरू हो जाएगा। आगरा मेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा है।
2024 तक पूरा हो जाएगा आगरा मेट्रो परियोजना का काम
मेट्रो के एमडी केशव कुमार का कहना है कि जिस तेजी के साथ आगरा में मेट्रो का काम चल रहा है, उसके हिसाब से 2024 तक मेट्रो परियोजना का काम पूरी तरह से पूरा हो जाएगा और उसे आगरा वासियों को समर्पित कर दिया जाएगा। फतेहाबाद रोड पर जो काम चल रहा है उसकी गति बहुत तेज है।