आगरा। एक कथित निकाह को लेकर सियासत के दो परिवार आमने सामने हैं। एक तरफ पूर्व मंत्री तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक का परिवार है।
दरअसल मामला निकाह करने के दावे से जुड़ा है। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने अपने व्हाट्सएप्प की डीपी पर पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के भाई की पत्नी रुबीना का फोटो लगा रखा है और चौधरी बशीर द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो के जरिए रुबीना से निकाह करने का दावा भी किया गया है। इस निकाह के दावे के बाद पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री का परिवार आमने सामने हैं।
जहां एक तरफ यह बताया जा रहा है कि रुबीना ने इस निकाह से इनकार करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत की है तो वहीं चौधरी बशीर ऑडियो के जरिए रुबीना से निकाह करने का दावा कर रहे हैं। इस मामले में जब रुबीना से बात करने की कोशिश की गई तो पहले रुबीना का मोबाइल पिक नहीं हुआ और कुछ देर बाद रुबीना का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में रुबीना ने अपने साथ चीटिंग के जरिए फर्जी आईडी के आधार पर निकाहनामा बनाए जाने का दावा किया है। तो वहीं आगरा में लगातार वायरल हो रही ऑडियो से चौधरी बशीर रुबीना से निकाह होने का दावा करते हैं।
इस कथित निकाह को लेकर सियासत में हलचल है। जहां पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री का परिवार आमने सामने है। तो वहीं अब इस मामले में लोग सोशल मीडिया पर चुटकियां भी ले रहे हैं। एक के बाद एक वायरल हो रही ऑडियो से सियासत में हड़कंप है तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ऑडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर की जा रही है।