फतेहाबाद। फतेहाबाद के ग्राम भीकनपुुर में एक हिंसक गाय का आतंक ग्रामीणों की जान पर बन आई है। गाय ने एक 8 वर्षीय बालिका को घायल कर दिया जिससे उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोटें आयीं। वहीं दो ग्रामीणों ने हिंसक गाय के हमले से बचने के लिए पेड पर चढकर अपनी जान बचायी। बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 पर भी दी। बाद में किसी तरह ग्रामीणों ने ट्रेक्टर से बांधकर गाय को काबू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भीकनपुर में पिछले एक सप्ताह से एक गाय का आतंक है। दो दिन पूर्व महिपाल की 8 वर्षीय पुत्री सानू खेत पर जा रही थी। रास्ते में गाय ने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया और सींगों से घायल कर दिया जिससे उसके पैर में फ्रेक्चर और सिर में गंभीर चोटें आयीं। वहीं गांव के प्रहलाद व शैतान सिंह पर भी हमला कर दिया। उन दोंनों ने किसी तरह पेड़ पर चढकर अपनी जान बचायी। गाय के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 पर भी दी। बाद में किसी तरह ग्रामीणों ने ट्रेक्टर से बांधकर गाय को काबू किया।