Home » दबंगो की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, देखिये कहाँ का है मामला

दबंगो की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, देखिये कहाँ का है मामला

by pawan sharma

आगरा। दबंगों द्वारा एक सैलून संचालक के साथ गाली गलौज और मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो दबंग व्यक्ति एक सड़क किनारे चलाने वाले सैलून संचालक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं जबकि आस पास खड़े कई लोग चुपचाप इस घटना को देखकर तमाशबीन बने रहे।

मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नुनिहाई रोड का बताया जा रहा है जहां बीएसए फैक्ट्री के सामने यह घटनाक्रम हुआ। वीडियो बनाने वाले ने बताया कि सुबह दो लड़के सैलून संचालक के पास पहुंचे थे तभी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। पहले तो काफी देर तक गाली-गलौज चलती रही जिससे वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

जब तक क्षेत्रीय लोग माजरा समझते देखते ही देखते दोनों दबंग युवकों ने सैलून संचालक पर हाथ उठा दिया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान सभी मौजूद वहां लोग तमाशबीन बनी रहे। हालांकि जैसे ही एक दबंग युवक द्वारा सैलून संचालक को मारने के लिए पत्थर उठाया गया तभी लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों पक्षों को अलग कर दिया।

इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कहते हुए वहां से चले गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो कि पूरे शहर में तेजी से फैल रहा है।

Related Articles

Leave a Comment