आगरा। आगरा के एत्मादपुर थाने के गांव नगला देवीराम के ग्राम प्रधान ने गांव के ही निवासी एक व्यक्ति को सरेआम बीच चौराहे पर जान से मार देने की धमकी दी है। पीड़ित सुनील यादव की मानें तो कल वह एत्मादपुर से अपने घर के लिए लौट रहा था तभी एत्मादपुर के खंदौली चौराहे पर खड़े ग्राम प्रधान श्यामसुंदर और उसके साथ ही गिरजाशंकर ने उसे रोक लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे और कहने लगे कि इस बार तेरी होली खून से मनाएंगे और कहा कि 4 दिन में गांव छोड़कर चला जा नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा।
पीड़ित सुनील यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान इस तरह की धमकी पिछली पिछले 1 साल से दे रहा है जिससे परेशान होकर उन्हें कई बार थाने में लिखित शिकायत भी दिए लेकिन दबंग ग्राम प्रधान पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। कल रास्ते में ग्राम प्रधान व उसके साथी द्वारा गांव छोड़ने हुए जान से मारने की धमकी के बाद भी सुनील पुलिस क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर के पास पहुंचा जिन्होंने उसे थाना एत्मादपुर के लिए भेज दिया। बहुत देर तक बैठने के बाद थानेदार थाने पर नहीं मिले उसके बाद आज पीड़ित सुनील यादव एसएसपी आगरा के कार्यालय पर पहुंचा और अपनी व्यथा एसएसपी अमित पाठक को सुनाई। जिसके बाद कप्तान ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चलें कि उक्त ग्राम प्रधान द्वारा पीड़ित सुनील यादव पर एक माह पहले बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़िता ने खुद कोर्ट में जाकर यह कहा था कि ग्राम प्रधान ने लालच देकर झूठा मुकदमा लगावाया है। इसके बाद मुकदमा खारिज कर दिया गया था। ग्राम प्रधान की धमकी के बाद पीड़ित ग्रामीण की डर का आलम यह है कि उसका कहना था कि अगर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो मैं अनशन पर बैठ जाऊंगा उसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं होती है तो मैं आत्महत्या करने को मजबूर् हो जाऊँगा।
रिपोर्ट – पवन शर्मा, एत्मादपुर
शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग