आगरा। शौहर के तीन तलाक़ दिए जाने के 3 महीने निकल जाने के बाद भी अहमदाबाद की मूल निवासी पीड़ित महिला फिर से कानून का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता का निकाह आगरा में ही एक युवक के साथ हुआ था। शौहर के तलाक देने के बाद उसने किराए के मकान में जैसे-तैसे अपने बच्चे के साथ लॉकडाउन का वक़्त गुजारा है।
ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई खुर्द इलाके में यह पीड़िता अपने परिवार के साथ किराए पर रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि 26 फरवरी को उसके शौहर ने ट्रिपल तलाक दे दिया और अपने परिवार के पास चला गया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी के खिलाफ धारा 376 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। मगर सवाल इस बात का है कि पीड़िता को तीन तलाक़ देने के बावजूद आरोपी पति बेखौफ अपने परिवार के साथ रह रहा है। उसे कोई कानून का कोई डर नहीं है जबकि न्याय पाने के लिए पीड़िता दर-दर भटक रही है।
मंगलवार को यह पीड़िता अपने बच्चे के साथ एक बार फिर एसएसपी कार्यालय आई थी, जहां उसने अपनी दर्दे दास्तान सुनाई। पीड़िता का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उसके पास जब खाने-पीने को सब सामान खत्म हो गया तो भीख मांग मांग कर उसे खाना खाना पड़ा।
बहरहाल पुलिस ने पीड़िता को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही उसे न्याय दिलाया जाएगा, साथ ही साथ एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस मामले में कार्यवाही करने के दिशा निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए हैं।