Home » ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ दुकानों में जा घुसा, आवाज सुनकर दहशत में आये लोग

ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ दुकानों में जा घुसा, आवाज सुनकर दहशत में आये लोग

by admin
The truck went out of control, broke the railing and entered the shops, people panicked after hearing the sound.

आगरा के एत्मादपुर में सुबह तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग को तोड़ते हुए दुकानों में जा घुसा जिससे शराब के ठेके की दुकान सहित चार दुकाने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर आगरा से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक के ड्राइवर को नींद आने की वजह से अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दुकानों में घुस गया। जिससे शराब के ठेके, खराद, सिलाई की दुकान और जरनल स्टोर की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें रखा सामान भी बुरी तरह टूट गया। ट्रक की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय निवासी दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक परिचालक को घायल अवस्था में ट्रक से बाहर निकाला।

टक्कर में विद्युत पोल हाईवे पर गिर गया जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को वहां से हटा कर दूसरी जगह खड़ा करवाया, तब जाकर हाइवे पर लगा जाम खुल सका।

Related Articles