लखनऊ। जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा तेज। आरोप, उनकी संस्तुति पर नहीं किया गया तबादला। इधर, पीडब्लयूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात।
लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में मंगलवार से ही एक खबर ने हलचल मचा के रख दी है। खबर ये है कि जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है। मगर मंगलवार से ही यह खबर पूरे सूबे में फैल गई है। उनका मोबाइल बंद है। सरकारी गाड़ी और सुरक्षा को भी छोड़ने की चर्चा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका आरोप है कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उनकी संस्तुति पर एक भी तबादला नहीं किया। इससे वह नाराज चल रहे थे। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में बताया यह भी गया है कि उनके विभाग के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी उनकी एक भी बात नहीं सुन रहे थे। जब भी फोन करते, कह देते कि कैबिनेट मंत्री से बता करिये। यह पीड़ा दिनेश खटीक ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल को भी बताई थी। सोमवार को उन्होंने मुलाकात की थी।

इधर, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज बताए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तबादलों में गड़बड़ियों पर कार्रवाई के तरीके से वह नाराज हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। बुधवार को वह गृह मंत्री अमित शाह के सामने अपनी बात रखेंगे।