आगरा। गोल्डन ऐज और लोकस्वर संस्था की ओर से होटल अमर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक डॉ आर.एम.मल्होत्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप डॉ बलराज गुप्ता पूर्व निदेशक एडीआरडीई शामिल हुए।
एडीआरडीई पूर्व निदेशक डॉ बलराज गुप्ता ने अपने संबोधन में करदाता की धनराशि का एडीआरडीओ व डीआरडीओ किस तरह से सदुयोग कर रहे है इस विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था राष्ट्र की सुरक्षा के निमित हवाई जहाज, मिसाइल, शस्त्र आदि का विकास तो करती हैं साथ ही विभिन्न प्रकार के पैराशूट भी विकसित करती है जिनका निर्माण ओर्डिनन्स फैक्ट्री होता हैं। पैराशूट टैंक की रिकवरी, रिटारडेशन ऑफ़ मिसाइल एंड बोम्ब, रिकवरी ऑफ स्पेस कैप्सूल्स आदि के अतिरिक्त फाइटर पायलेट इंजेक्शन सीट और पेराटोपेर्स का निर्माण कर उन्हें सेना को सौंपा जा रहा है। स्वदेशी होने के कारण इनकी कीमत भी कम होती है।
संस्था में डेडिकेटेड वैज्ञानिको के साथ साथ टेस्ट प्रयोगशालय, प्रोटोटाइप वर्कशॉप्स, अत्याधुनिक इंस्ट्रूमेंट्स विभाग होते हैं। सभी विकसित वस्तुओं का ट्रायल मलपुरा, समुंदर व लेहे लद्दाख में होता हैं। अपनी आवश्यकतों के अतिरिक्त रक्षा मंत्रालय के माध्यम से इन्हें एक्सपोर्ट भी किया जाता हैं जिससे विदेशी मुद्रा का अर्जन होता हैं। करदाता द्वारा प्रदत्त धनराशि का सदुपयोग राष्ट्र के विकास व् सुरक्षता में संस्था द्वारा निरंतर किया रहा है।
प्रो० निहाल सिंह जैन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और राजीव गुप्ता द्वारा क्लब के उद्देश्यों व क्रिया कलाप से अवगत कराया गया।