Home » भगवान टॉकीज़ स्थित ढाबे पर आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, 8 घरेलू सिलेंडर लिए कब्जे में

भगवान टॉकीज़ स्थित ढाबे पर आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, 8 घरेलू सिलेंडर लिए कब्जे में

by admin
The supply department raided the Dhaba located at Bhagwan Talkies, took possession of 8 domestic cylinders

Agra. भगवान टॉकीज स्थित ढाबे पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। विभाग को सूचना मिली थी कि ढाबे में घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही की गई तो ढाबे में खानपान की वस्तुएं बनाने में घरेलू सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा था। आपूर्ति विभाग ने सिलेंडर जब्त किए और संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी है।

मनोज ढाबे पर हुई कार्यवाही

मामला भगवान टॉकीज चौराहा स्थित मनोज ढाबे का है। अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति जय नारायण सिंह सचान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज ढाबा पर भोजन सामग्री बनाने के लिए घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा है। इस सूचना पर आपूर्ति विभाग और पुलिस के साथ शुक्रवार करीब चार बजे छापा मारा गया। मौके पर ढाबा संचालक मनोज कुमार मिले। निरीक्षण करने पर तीन घरेलू सिलिंडर भट्ठी पर लगे थे, जिनसे खाना बन रहा था। अंदर स्टोर रूम का निरीक्षण किया तो पांच घरेलू सिलिंडर रखे हुए मिले। ये सिलिंडर भी भरे हुए थे। ढाबा संचालक से पूछा कि घरेलू सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग करना गैरकानूनी है, इस पर संचालक कुछ जवाब नहीं दे पाया। टीम ने भट्ठी पर लगे तीनों सिलिंडर के साथ आठ घरेलू सिलिंडर जब्त किए हैं। यहां से दो प्रेशर रेगुलेटर, दो पाइप और एक व्यावसायिक चूल्हा भी जब्त किया है।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विमल सिकरवार ने बताया कि व्यावसायिक रूप में घरेलू सिलिंडर का गैरकानूनी रूप से उपयोग करने पर ढाबा संचालक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। डीएम से अनुमति मांगी है। जब्त किए सिलिंडर और अन्य सामान को मारुत गैस एजेंसी के यहां रखवाया गया है। छापा मारने वाली टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी योगेंद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक अजय चौहान, पूर्ति लिपिक राजीव तिवारी, मुकुल शर्मा, अनुज कुमार रहे।

जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक के कई माननीय के फोन भी अधिकारियों के पास आए, जो एक मौका देकर छोड़ने के लिए कह रहे थे। लेकिन टीम ने किसी की सिफारिश नहीं मानी। टीम सिलिंडर जब्त कर मुकदमा दर्ज करा रही है और डीएम से मुकदमा दर्ज करने के लिए अनुमति ले रही है।

Related Articles