Home » तेज रफ्तार में कैंटर का स्टेयरिंग हुआ फेल, एक राहगीर के साथ ड्राइवर की भी हुई दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार में कैंटर का स्टेयरिंग हुआ फेल, एक राहगीर के साथ ड्राइवर की भी हुई दर्दनाक मौत

by admin
The speeding of the canter failed at a high speed, the tragic death of the driver along with a passerby

आगरा। थाना एत्मादुद्दौला रामबाग फ्लाईओवर के पास यमुना नदी पर स्थित नए पुल पर तेज रफ्तार कैंटर की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से सड़क पार कर रहा युवक चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुए कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश में पैर फिसलने से ड्राइवर भी केंटर के नीचे आ गया जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक युवक की शिनाख्त कर ली गई है दूसरे की शिनाख्त में पुलिस लगी हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सर्दी और रात के घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने जहां एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है। वहीं नेशनल हाईवे 2 पर अभी भी तेज रफ्तार का कहर जारी है। जिसकी वजह से गुरुवार रात 9:30 बजे तेज रफ्तार कैंटर ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया यमुना नदी पर बने नए पुल पर फिरोजाबाद की तरफ से एक कैंटर तेज रफ्तार से वाटर वर्क्स की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कैंटर की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर नए पुल के डिवाइडर से टकरा गया। जिससे पुल पार कर रहे एक राहगीर को कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीर के कैंटर की चपेट में आने के बाद कंडक्टर और ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए कैंटर से कूदने लगे, इसी दौरान ड्राइवर का पैर फिसलने से वह भी कैंटर के अगले पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर आकर दोनों शवों को क्रेन की मदद से कैंटर के नीचे से निकाला। दोनों युवकों का शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। किसी तरह से पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया दोनों मृतकों में एक का नाम उपेंद्र पुत्र अखिलेश निवासी जालौन बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया वही कैंटर का ड्राइवर है और दूसरे मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles