Home » ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा रो रहा है खून के आंसू – वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा रो रहा है खून के आंसू – वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति

by admin

आगरा। उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने की मुहिम को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस जन-संघर्ष समिति ने शहर कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला। सभी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो, बलात्कारियों को फाँसी दो जैसे नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जता रहे थे।

कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंच संघर्ष समिति के नेताओं द्वारा राहगीरों को फूल वितरित करते हुए उन्नाव की पीड़ित को न्याय और देश की बेटियों को सुरक्षा देने की मांग जनता से की। जनता ने भी उनकी मांग के रूप में बलात्कारियों को फाँसी दो आदि नारे लगाए। वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति के नेताओं ने फिर काफी देर तक कलक्ट्रेट के गेट पर भी नारेबाजी की और वहीं गेट पर धरने ओर बैठ गए।

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पण्डित संजय शर्मा बित्थरिया, भानु भदौरिया, प्रभलीन कौर इरफान कुरैशी ने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। कुलदीप सैंगर और चिन्मयानन्द का भाजपा कवच बन गई है। उनका बेटी बचाओ का नारा खून के आंसू रो रहा है। भाजपा अपने दामन को साफ कर नहीं पा रही है। अपने पार्टी नेताओं को सजा नहीं दिला पा रही तो वह बेटियों की सुरक्षा क्या करेगी।

संघर्ष समिति के युवा नेता नदीम नूर ने कहा कि उन्नाव की पीड़िता को न्याय और देश की बेटियों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति आगरा शहर भर में इसी तरह गांधीगिरी कर जनता को जोड़ेगी। अब हर घर से एक ही आवाज आएगी। देश की बेटियों को सुरक्षा दो, उन्नाव के दरिंदों को फाँसी दो।

प्रदर्शन में प. संजय शर्मा, बित्थरिया, भानु भदौरिया, नदीम नूर, मनीष जुम्मानी, रेखा मल्होत्रा, प्रभलीन कौर, इरफान कुरैशी, मो. मोहसिन काजी, हाजी जकीउद्दीन कुरैशी, इमलाख, मो अंसार कुरैशी, सतीश शर्मा एडवोकेट, मुस्तकीम, रिजवान अहमद, अजय उपाध्याय, नदीम ठेकेदार, शैलेन्द्र चौधरी, रामभरोसी आदि मौजूद रहे।

Related Articles