Home » उम्र की सांझ में “खुशियों के पल” से सतरंगी हुआ आसमान

उम्र की सांझ में “खुशियों के पल” से सतरंगी हुआ आसमान

by pawan sharma
  • आइ-सर्व खुशियों के पल ने आयोजित किया अनूठा होली मिलन समारोह
  • 60 प्लस सदस्यों ने जीवन के विभिन्न भावों को रैंप पर किया प्रकट, दिखायी किशोरों सी उमंग

आगरा। जब समेटनी हों दुनिया जहां की खुशियां एक जीवन में तो हर पल खुलकर जियो। जरूरी नहीं उमंगों के रंग लाल-गुलाबी ही हों, जीवन के हर भाव के रंगों को जिंदगी के कैनवास पर उकेरना भी जरूरी है। इसी सोच के साथ आई सर्व खुशियों के पल संस्था ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

लालगढ़ी, दयालबाग स्थित बॉडी एंड सोल फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर हुई। राम मोहन कपूर ने सभी का स्वागत चंदन तिलक लगाकर किया। इसके बाद शुरुआत हुई होली के कमाल धमाल की। जीवन के विभिन्न भावों को अपने हुनर और परिधानों के रंग के साथ सदस्यों ने रैंप पर प्रस्तुत किया। खुशियों के गुलाबी रंग को सबसे ज्यादा पसंद किया गया तो शांति का श्वेत रंग गीत संगीत के साथ सदस्यों ने रैंप पर उतारा।

संस्था के डायरेक्टर अनुराग जैन ने बताया कि संस्था 60 प्लस के सदस्यों को एक माला में पिरोती है। जीवन संध्या में जब अधिकांशतः सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं, उस वक्त उन्हें स्वयं के लिए जीने की कला हम सिखाते हैं। होली की उमंग सिर्फ रंगों से खेलकर ही नहीं बल्कि उनके भावों को जीकर भी साझा की जा सकती है। यही संदेश कार्यक्रम के माध्यम से सदस्यों ने दिया है।

मनोरंजक खेलों के साथ सदस्यों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य भी किया। अंत्याक्षरी, मिमिक्री शो का आनंद लेते हुए कार्यक्रम में डॉ केके अग्रवाल, राम मोहन कपूर, एसके शर्मा आदि सम्मलित हुए।

Related Articles

Leave a Comment