Home » योगी सरकार में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का समाजवादी पार्टी ने ही कर दिया सांकेतिक उद्घाटन! श्रेय लेने को मची होड़

योगी सरकार में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का समाजवादी पार्टी ने ही कर दिया सांकेतिक उद्घाटन! श्रेय लेने को मची होड़

by admin
The Samajwadi Party itself did a symbolic inauguration of the Purvanchal Expressway built in the Yogi government! race to take credit

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए लगभग 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का श्रेय लेने के लिए भाजपा और सपा में होड़ मची हुई है। योगी सरकार जहां इसे उत्तर प्रदेश की अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बता रही है तो वहीं अखिलेश यादव इसे समाजवादी पार्टी का काम बता रहे हैं। इसी बीच आज तड़के सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुछ ऐसी घटना हुई जिसने राजनीति में भूचाल ला दिया है।

दरअसल आज मंगलवार सुबह कुछ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए और समाजवादी पार्टी के झंडे लहरा कर और फूल माला वर्षा कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सांकेतिक उद्घाटन कर दिया जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विधिवत उद्घाटन आज मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। सांकेतिक उद्घाटन करने वालों में सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और विधायक नफीस अहमद भी शामिल रहे। इस सांकेतिक उद्घाटन के कुछ वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।

The Samajwadi Party itself did a symbolic inauguration of the Purvanchal Expressway built in the Yogi government! race to take credit

वहीँ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को समाजवादी पार्टी सरकार का काम बताने वाले अखिलेश यादव भाजपा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन को लेकर तंज कसने से नहीं चूके। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि ‘फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिंचम खिंचाई। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा बहुरंगी पुष्प वर्षा से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी।’

Related Articles