Home » 22 लाख की लूट घटना निकली फर्जी, मालिक करता था अभद्रता इसलिए मुनीम ने रची साजिश

22 लाख की लूट घटना निकली फर्जी, मालिक करता था अभद्रता इसलिए मुनीम ने रची साजिश

by admin
The robbery incident of 22 lakhs turned out to be fake, the owner used to commit indecency, so the accountant hatched a conspiracy

अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क थाने के बिल्कुल सामने हुई 22 लाख की लूट फर्जी निकली। व्यापारी के मुनीम ने ही अपने बेटे को बुलाकर उसे रुपयों से भरा बैग थमा दिया था और फिर मालिक को फोन करके लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी थी। घटना के बाद एसएसपी समेत ने मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था, जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी मुनीम और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मुनीम ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कुबूल किया है। जिसके बाद पुलिस ने लूटे गए रुपए बरामद कर लिए हैं।

मुनीम ने रची थी लूट की कहानी

अलीगढ़ के विष्णुपुरी निवासी सौरभ कुमार का गल्ला मंडी में आढ़तिये का काम है। उन्होंने पुलिस को गुरुवार को सूचना दी थी कि उनके मुनीम अजय कुमार से गांधी पार्क थाने के सामने से 22 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। व्यापारी ने अपने मुनीम को 9-9 लाख के दो चेक और 2-2 लाख के दो चेक देकर 22 लाख रुपए निकालने के लिए भेजा था। मुनीम ने बैंक से रुपए निकालने के बाद अपने बेटे को बुलाकर रुपए से भरा थैला दे दिया था और लूट की फर्जी कहानी रच दी थी। थाने के सामने घटना होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था और मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे थे। जिसके बाद मुनीम ने पुलिस को बताया था कि 4 बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे रुपए लूटे हैं।

सीसीटीवी से हुआ घटना का खुलासा

पुलिस शुरू से ही मुनीम की कहानी पर संदेह कर रही थी और जब मुनीम की कॉल डिटेल खंगाली गई तो उसमें मुनीम ने अपने मालिक को फोन करने से पहले घर पर फोन किया था। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें मुनीम एक बाइक सवार को बैग देता नजर आ रहा था। घटना के समय मुनीम के साथ सिर्फ एक बाइक सवार नजर आ रहा था और मुनीम खुद ही उसे बैग दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मुनीम ने सारी कहानी बता दी।

मालिक से दीवाली पर हुई थी बहस

पुलिस ने बताया कि मुनीम से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सात साल से इस फर्म में काम कर रहा है लेकिन मालिक हमेशा उससे अभद्रता करता था। दीवाली पर भी गिफ्ट को लेकर उसकी मालिक के साथ बहस हो गई थी और मालिक ने उसके साथ अभद्रता की थी। जिसके बाद उसने अपने बेटे अंकुर के साथ मिलकर मालिक को सबक सिखाने की ठान ली। जिसके बाद उसने बैंक से रुपए निकालने के बाद अपने बेटे को बुलाकर थैला दे दिया और मालिक से लूट होने की बात बता दी।

एसएसपी ने दिया 25 हजार का ईनाम

घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच शुरू की थी। उन्होंने एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सीओ सेकंड मोहसिन खान, एसओजी, सर्विलांस व कंट्रोल रूम प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जिसके बाद टीम ने 12 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया। जिसके बाद एसएसपी ने टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी मुनीम अजय और उसके बेटे अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles