भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं की ओर से महात्मा गांधी पर आ रहे बेतुके बयानों ने पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है तो विपक्ष को हमला बोलने का मौका मिल गया है। कांग्रेस पार्टी इस मौके को पूरी तरह से भुनाने में जुट गई है।
हाल ही में कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की वॉल पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं के बड़बोलेपन के लिए कांग्रेस बीजेपी पर हमला भी बोल रही है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें गांधी जी की हत्या और नाथूराम गोडसे, आरएसएस को लेकर लोगों की राय दिखाई है।
आपको बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के महात्मा गांधी पर दिए बेतुके बयानों की वजह से पार्टी को विपक्ष के हमले का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने अपने एक बयान से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। उन्होंने शुक्रवार को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में महात्मा गांधी के लिए लिखा कि वो ‘राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक।’ हालांकि बीजेपी ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा ने गांधी जी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था।
भाजपा नेताओं के महात्मा गांधी विरोधी बयानों को लेकर जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि मोदी सरकार के नुमाइंदे और भाजपाई सत्ता के नशे में हैं। इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए इस तरह के बयान दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही महात्मा गांधी को कैप्चर किया और पांच साल सरकार चला ली लेकिन अब दोबारा सत्ता हथियाने के लिए भाजपाई महात्मा गांधी के लिए जहर उगल रहे हैं। यही इनका असली चेहरा है।