आगरा। सिकंदरा स्मारक में काले हिरण की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। कभी सैंकड़ों की संख्या में सिकंदरा स्मारक में विचरने वाले काले हिरणों की संख्या लगातार कम होती जा रहे हैं। मंगलवार सुबह एक और काले हिरण का शव देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सिकंदरा स्मारक में सियारों का आतंक है जो काले हिरणों को अपना शिकार बना रहे है। कुछ दिन पहले भी सिकंदरा स्मारक के जंगल से हिरणों का कंकाल मिले थे। बताया जाता है कि काले हिरणों को यहां से स्थानांतरित करने की योजना तैयार की गई थी लेकिन योजना को क्रियांवन में अब तक नहीं लाया गया है।
मंगलवार सुबह सिकंदरा स्मारक के जंगलों की झाडि़यों में काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। संरक्षित प्रजाति का जीव होने के कारण इनके रखरखाव के विशेष निर्देश हैं बावजूद इसके संबंधित विभाग को उचित कदम नही उठा रहा है जिसके कारण काले हिरणों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। सिकंदरा स्मारक में सियारों का आतंक अधिक होने के कारण काले हिरण के जीवन पर लगातार खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि पूर्व में स्मारक में वाइल्ड लाइफ एसओएस ने पिंजड़ा लगाकर काफी संख्या में सियार पकड़ेे थे लेकिन अब भी सियारों के आतंक से स्मारक पूरी तरह मुक्त नहीं हुआ है। माना जा रहा है सियार या किसी अन्य जंगली जानवर के हमले के कारण मंगलवार को भी काले हिरण की मौत हुई है। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।