Home » ‘लड्डू गोपाल’ जी का टूटा हाथ लेकर अस्पताल पहुंचे पुजारी, श्री कृष्ण के नाम पर्चा बनवाकर इलाज़ की लगाई गुहार

‘लड्डू गोपाल’ जी का टूटा हाथ लेकर अस्पताल पहुंचे पुजारी, श्री कृष्ण के नाम पर्चा बनवाकर इलाज़ की लगाई गुहार

by admin
The priest reached the hospital with the broken hand of 'Laddoo Gopal', requested for treatment by making a form in the name of Shri Krishna

Agra. शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला। एक पुजारी लड्डू गोपाल की मूर्ति का हाथ टूटने पर उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आया। पुजारी जी ने डॉक्टरों से गोपाल जी को जल्दी भर्ती करने को कहा और इसके लिए उसने पर्चा भी बनवा लिया। यह देखकर अस्पताल के स्टाफ की भीड़ लग गई। इसी बीच पुजारी घबरा गया और जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि पुजारी की जिद पर सीएमएस के.के. अग्रवाल ने लड्डू गोपाल की मूर्ति का इलाज किया।

शुक्रवार को सुबह पुजारी लेख सिंह जिला अस्पताल दौड़ते हुए पहुंचे। उनके हाथ में लड्डू गोपाल की मूर्ति थी। उन्होंने तुरंत श्रीकृष्ण के नाम से एक पर्चा बनाया और लड्डू गोपाल को भर्ती करने को कहा। लड्डू गोपाल को भर्ती करने की बात सुनकर चिकित्सकों ने हाथ पीछे खींच लिए जिसके बाद पुजारी दर-दर की ठोकरें खाता रहा। इसकी जानकारी अन्य हिंदू संगठनों को हुई तो वो अस्पताल पहुंचे। कुछ देर में ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा और फिर उसके बाद अस्पताल के सीएमएस अशोक अग्रवाल जानकारी पर पहुंचे और मूर्ति का प्लास्टर किया। इस दौरान पुजारी की आस्था देख वहां पर लोगों की भीड़ जमा गई।

The priest reached the hospital with the broken hand of 'Laddoo Gopal', requested for treatment by making a form in the name of Shri Krishna

जिला अस्पताल की सीएमएस के के अग्रवाल का कहना था कि एक पुजारी लड्डू गोपाल को लेकर आए थे। अष्टधातु की लड्डू गोपाल के उनके हाथ टूट गया था। आस्था का विषय और जिद करने पर उन्होंने उनके हाथ की पट्टी की है जिसे उनका टूटा हुआ है ठीक हो सके।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना था कि जब यह जानकारी हुई तो संगठन के लोग वहां पहुंचे। पुजारी से वार्ता की और फिर लड्डू गोपाल के हाथ पैरों में प्लास्टर किया। इसके बाद पुजारी को लड्डू गोपाल से फिर घर भेज दिया।

Related Articles