आगरा। नशीला पदार्थ की अवैध रूप से हो रही तस्करी को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में जिले की पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दे रही है। इस कड़ी में एत्माद्दौला पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। क्षेत्रीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को पकड़ा और उनके पास से गांजा बरामद किया और पकड़े गए युवकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एत्माद्दौला पुलिस टेड़ी बगिया पर चेकिंग कर रही थी तभी अचानक से 2 बाइक सवार युवक पुलिस को चेकिंग करते देख भागने लगे। युवकों को भागता हुआ देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ और युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ा गया।। पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। बाइक सवार युवकों के पास से करीब तीन किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत युवकों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू पुत्र राधे श्याम निवासी भरतिया थाना बलदेव जनपद मथुरा और दूसरे ने अपना नाम हेमंत उर्फ हेमू पुत्र अशोक कुमार पाठक निवासी विद्या नगर थाना एत्माद्दौला आगरा बताया है। दोनो गांजे को सप्लाई करने के धंधे में लगे हुए है। युवकों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।